परवेज अख्तर/सिवान: कृषि प्रैद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के सौजन्य से शहर के टाउन हाल में सोमवार को खरीफ महाभियान-2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार, पौधा संरक्षण सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, सहायक निदेशक शस्य राम कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, जिला उद्यान केंद्र के सहायक निदेशक अभिजीत कुमार ने संयुक्त रुप से दी प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि खरीफ महाभियान अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा प्रगतिशील किसानों सहित अन्य किसानों को लाभान्वित किया जाना है। किसानों को परंपरागत कृषि के अलावे आधुनिक पद्धति को अपनाते हुए कृषि क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाने की बात कही। कहा कि कर्मशाला का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है। कृषि सहित सम्बद्ध विभागों का यह दायित्व है कि अभियान को सफल बनाने हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें। किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सैद्धांतिक नहीं बल्कि व्यवहारिक रूप से इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
सात दिनों के भीतर करें लंबित ई-केवाईसी व एनपीसीआई सीडिंग का कार्य :
खरीफ कर्मशाला के दौरान जिलाधिकारी ने पांच सूत्री कार्यक्रम के तहत पीएम किसान योजना में लंबित ई-केवाईसी, एनपीसीआई सीडिंग एवं आधार में सुधार का काम सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों को उर्वरक के जीरो टालरेंस नीति, जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन आदि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक आलोक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक सहित सभी बीएओ व किसान सलाहकार उपस्थित थे।
2022-23 के सात लाभुकों को डीएम ने चाबी सौंपी :
जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएम द्वारा 10 प्रगतिशील किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। वहीं सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन कस्टम हायरिंग सेंटर व फार्म मशीनरी बैंक योजना वर्ष 2022-23 के लाभुकों को चाबी देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार इसमें अभिषेक कुमार, संजूषा सिंह धनंजय नाथ तिवारी, राजेश सिंह अरविंद सिंह, संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय, सौरव कुमार पाठक व अशोक कुमार मिश्रा शामिल हैं।