प्रशिक्षण में ईवीएम के प्रयोग व सीलिंग की दी गई जानकारी

0
EVM

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम हाईस्कूल परिसर में गुरुवार को आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ इवीएम कोषांग के प्रभारी एसडीओ अमन समीर व सर्वशिक्षा डीपीओ समरबहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में मतदान के दिन इवीएम के प्रयोग, सीयू एवं बीयू से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही अपने नियुक्ति पत्र से इनका नंबर प्राप्त मिला लेने की बात कही गई। सीयू एवं बीयू का सीलिंग सही ढंग से हुआ या नहीं इसपर विस्तार से जानकारी दी गई। वीवीपैट के नंबर से मिलान करने, मतदान के शुरू व मतदान के बाद वाली गतिविधियों पर कई महत्वपूर्ण बाते मास्टर ट्रेनरों को बताया गया। गौर करने वाली बात है कि विभिन्न कोषांगों के ट्रेनरों व कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए शहर में पांच प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए है। इसमें नगर परिषद सभागार,डायट, वीएम मिडिल स्कूल, मोति मिडिल स्कूल व अभ्यासार्थ शामिल है। पहले दिन नगर परिषद के सभागार में प्रशिक्षण होगा। इसमें पहली पाली में इवीएम कोषांग व दूसरी पाली में अर्द्धसैनिक बल समन्वय कोषांग से जुड़े कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। शुक्रवार से नगर परिषद परिसर में ही पहली पाली में निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग व दूसरी पाली में कार्मिक प्रबंधन कोषांग का प्रशिक्षण होगा। जबकि एक फरवरी को नगर परिषद छोड़कर चारों प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण केंद्रों पर दो पाली मिलाकर कार्मिक कोषांग का व नगर परिषद में आचार संहिता कोषांग का प्रशिक्षण प्रथम पाली में होगा। मौके पर नोडल पदाधिकारी विश्वमोहन सिंह, राजकुमार टीपू, कुणाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, अजय राय, विनय कुमार राम, विकास कुमार सिंह, रजनीश मिश्रा, श्रीकांत सिंह समेत अन्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali