परवेज़ अख्तर/सिवान:
ए श्रेणी में शामिल सिवान जंक्शन पर कई दिनों से बंद एलईडी डिस्प्ले व कोच गाइडेंस सोमवार से चालू हो गया। चालू होने से ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को अब मिलने लगी। जिसे यात्रियों ने थोड़ी से राहत की सांस ली। अधिकारियों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का नंबर फिडिग नहीं हो पा रही है जिस कारण एलईडी डिस्प्ले व कोच गाइडेंस बंद था। इससे सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को होती थी। ट्रेनों के ठहराव के दौरान उन्हें संबंधित बोगी ढूंढने में जद्दोजहद करनी पड़ती थी और यात्रियों को ट्रेन छूटने का डर बना रहता था।
जबकि व्यावसायिक ²ष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सिवान जंक्शन है। जिसके कारण यहां पर वाई-फाई, स्वचालित सीढि़यां व लिफ्ट आदि सुविधाएं हैं। मगर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार नहीं किया जा रहा हैं।बता दें कि रेलगाड़ियों की मौजूदा स्थिति प्रदर्शित करने वाला एलईडी डिस्प्ले करीब दो माह से अधिक समय से बंद था। ट्रेनों का समय जानने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था वहीं प्लेटफार्म पर लगे कोच गाइडेंस शोपीस बनकर रह गए था। यात्रियों को ट्रेनों की प्लेटफॉर्म पर किस जगह कौन सा कोच लगेगा, उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही।
कहते है अधिकारी
स्पेशल ट्रेनों का नंबर फिडिग न होने से यह बंद था। फिडिग कर इसको चालू कर दिया गया है।
गणेश यादव, डीसीआइ।