जीरादेई में किसान चौपाल में दी गई कृषि से संबंधित जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सीवान:
जिरादेइ प्रखंड के भरथूआ(चांदपाली) गांव में राजेश पांडे के दरवाजे पर उमेश सिंह की देखरेख में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया ने किया .किसान चौपाल के दौरान कृषि योजनाओं के साथ-साथ आत्मा योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी.साथ ही जैविक खेती, जैविक कीटनाशक आदि के निर्माण व नीलगाय आदि से बचाव के बारे में व दवा बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाएं, कृषि यंत्रीकरण, बीज वितरण ,पराली के संबंध में जानकारियां दी गई.  किसानों को अच्छी-अच्छी फसल उगाने के लिए फसल को कैसे लगाना है और कैसे उसी कटाई करनी है इन सारी विधियों को बताया गया .वही रवि फसल की बुवाई को लेकर किसानों को खेत में कितनी बीज डालनी है कितनी उर्वरक देना है. इसकी जानकारी देते हुए अच्छे फसल उपज करने की कामना की गई. मौके पर हरेंद्र पाठक, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ,मुखिया बलविंदर सिंह अलावे सैकड़ों किसान मौजूद थे.