परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ पर एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध भोला महतो की मौत मंगलवार की सुबह हो गई। घायल वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि बरियापुर में वैगन आर की टक्कर से घायल वृद्ध को वाहन मालिक द्वारा इनके पटना, गोरखपुर, लखनऊ इलाज कराया गया, लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो सका।
विज्ञापन

















