परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव शेखरफी टोला निवासी समीउल्लाह आलम ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि समरदह निवासी हुसैन की पुत्री की शादी में 24 फरवरी को बाइक से आया था। शादी के दौरान उनकी बाइक चोरी कर ली गई। इस संबंध में काफी खोजबीन करने के बाद भी उनकी बाइक नहीं मिली । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन

















