परवेज अख्तर/सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित भंटापोखर गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे साइकिल सवार इंटर के परीक्षार्थी की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत छात्र की पहचान जीरादेई थानाक्षेत्र के ठेपहां पूर्वांचल निवासी हरिश्चंद्र गोंड़ के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्र उसी गांव के राम ईश्वर साह का 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। मनीष के रीढ़ की हड्डी में चोट है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में मृत छात्र के पिता हरिश्चंद्र गोंड़ ने बताया कि दोनों ठेपहां स्थित राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। गुरुवार की सुबह 7:30 बजे राहुल साइकिल से सूता मिल के समीप स्थित राजदेव सिंह कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जा रहा था। रास्ते मे उसका मित्र मनीष मिला, जिसे राहुल ने अपने साथ ले लिया। दोनों ज्योहीं भंटापोखर गांव के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
दो भाइयों में छोटा था राहुल
सड़क दुर्घटना में मृत छात्र राहुल दो भाइयों में छोटा था।