परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड संख्या दो में बुधवार की देर शाम बिना एस्टीमेट व अनुमति के मुखिया लालमुनी देवी द्वारा नाला सफाई कराया जा रहा था। इसको लेकर बीडीसी सदस्य गुलशन खातून व उसके पति एजाज खान द्वारा इसकी सूचना बीडीओ कुणाल कुमार को दी गई। सूचना के बाद जेई कुमकुम कुमारी जांच के लिए पहुंची। इस पर बीडीसी सदस्य व उसके पति द्वारा जेई के साथ बिना एस्टीमेट व अनुमति के नाला सफाई कराए जाने को लेकर पूछताछ की गई। इस पर जेई भड़क गई। इस बात को लेकर बीडीसी पति तथा जेई के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान बीडीसी पति ने जेई की स्कूटी की चाबी निकाल ली। घटना की सूचना जेई ने बीडीओ को दी। सूचना मिलते ही बीडीओ एवं असांव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराई। इस दौरान जेई व बीडीसी पति द्वारा नोकझोंक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया है।
जेई द्वारा आवेदन मिलने पर बीडीसी पति पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मानपुर पतेजी पंचायत की मुखिया लालमुनी देवी ने असांव थाना में आवेदन देकर बताई है कि मैं नाला का सफाई करा रही थी तो बीडीसी पति द्वारा गाली गलौज करते हुए नाला सफाई का कार्य रोक दिया गया। इसकी सूचना जब मैं जेई कुमकुम कुमारी को दी तो वे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने लगी। इस दौरान बीडीसी पति द्वारा जेई के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया गया। वहीं दूसरी ओर बिजुलिया गांव निवासी बीडीसी सदस्य गुलशन खातून ने असांव थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मैं मुखिया से पूछी की यह नाला का स्टीमेंट कौन बनाया है और सफाई करने की अनुमति कौन दिया है इसपर मुखिया के पति गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। जब जेई से इस विषय में बात की तो वे आगबबूला होकर दुर्व्यवहार करने लगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।