- घटना के 4 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
- ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव स्थित दुर्गा मंदिर से चार दिन पूर्व शुक्रवार की शाम हुई चोरी की एफआईआर अबतक दर्ज नहीं की जा सकी है। पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणो में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का मुख्य पुजारी व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी राम लखन दास किसी काम से बाजार आए थे। इसी बीच चोरों ने सही समय देखकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार से लौटने पर पुजारी ने मंदिर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। उसने आसपास के लोगों को चोरी की इस घटना को बताया। मंदिर से चोरों ने सोने की चेन, मुकुट, चांदी की छतरी, कपड़ा, आभूषण समेत तीन लाख की चोरी की है।
ग्रामीणों की सूचना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन और ग्रामीणों से पूछताछ की। बावजूद एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती रही। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क पर सटे होने के बावजूद इस तरह की घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती है। ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने, चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं करने, चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। इसकी जांच कर एफआईआर भी दर्ज कर ली जाएगी।