परवेज अख्तर/सिवान: आंदर नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित बालिका मध्य विद्यालय के मुख्य गेट तक जल जमाव व कीचड़ से बच्चों व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि आंदर पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बावजूद भी अब तक इस समस्या के समाधान नहीं किया गया। विद्यालय गेट पर जलजमाव, कूड़ा-कचरा का ढेर लगा हुआ है जिससे बदबू भी आ रही है। इस विद्यालय में 600 छात्राएं पढ़ते हैं।
ग्रामीण मुकेश कुमार चौधरी, शहाबुद्दीन, सुधीर शर्मा, दीपक कुमार राम समेत आदि ने बताया कि यहां दो साल से जल जमाव व गंदगी से शिक्षक व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है, नाला नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस कारण यहां जल जमाव एवं गंदगी फैल रहती है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार बीडीओ एवं बीईओ से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।