परवेज अख्तर/सिवान: आंदर मौसम के उलट फेर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को दिन में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं रात में ठंड भी महसूस हो रही है। इस कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी के कारण वन्य प्राणियों की बेचैनी बढ़ गई हैं। आंदर प्रखंड के दर्जनों गांव के सभी नहर व तालाब के पानी सूखने लगे हैं। भू-जलस्तर नीचे खिसकने से नहर, तालाब सूख गए हैं।
विज्ञापन
पानी के अभाव में पशु-पक्षियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सुनसान बधारों में रहने वाले जानवर पानी की तलाश में मैदानी इलाकों की तरफ पलायन करने लगे हैं। प्रखंड के गहिलापुर, असांव, बरवां, सदलपुर, कांधपाकड़, अमनौरा समेत आदि गांव में नीलगाय सहित अन्य जंगली जानवर विचरण कर रहे हैं। ये जानवर विचरण करते-करते सड़क पर भी आ रहे हैं,इससे सड़क दुर्घटना की आशंका भी बढ़ती जा रही है।