परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत के हरपुर गांव में अगहनी धान फसल कटनी का कृष्ण कुमार मांझी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक द्वारा मंगलवार को किया गया। इसका निरीक्षण जिलाधिकारी रंजितरा द्वारा किया गया। इस मौके पर बीडीओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हरपुर के किसान लालबाबू के खेत में अगहनी धान फसल की कटनी की गई। इस मौके पर बीडीओ, सीओ, डीएओ सहित अन्य मौजूद थे। कटनी के बाद फसल 16 किलो 600 ग्राम प्राप्त हुआ।
विज्ञापन