परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार को जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण करें। वहीं डीईओ को डीएम ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर सभी नियोजन इकाई अंतर्गत सामंजन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं भवन निर्माण के वैसे सभी मामले जो 2001 से अब तक अपूर्ण हैं उनकी समीक्षा की गई। वहीं डीपीओ और एसएसए को निर्देश दिया गया कि वैसे सभी एचएम तथा वीएसएस के सचिव पर प्राथमिकी, नीलामवाद के साथ साथ विभागीय कार्रवाई करें। इस दौरान सभी बीईओ, डीपीओ बैठक में उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विज्ञापन