सराय ओपी के कई गांव में भी हुई छापेमारी
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के गौर कथक व गौर रौजा गांव में गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आइटीबीपी के जवान व थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए दर्जनों से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान एक हजार से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण के साथ 20 लीटर निर्मित देसी शराब को बरामद किया। वहीं पुलिस आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के बाद से लगातार एक टीम गठित कर अवैध शराब कारोबारियों के अड्डा पर छापेमारी कर रही है तथा दर्ज कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।
दर्ज कांड के सभी नामजद आरोपी पुलिस के डर से फरार चल रहे हैं। वहीं पुलिस शराब के अड्डा को हर हाल में बंद करवाने के लिए कमर कस चुकी है। वहीं सराय ओपी क्षेत्र में कई शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कई उपकरण भी बरामद किए गए। ओपी प्रभारी गोपाल पांडेय ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने उखई चंवर, कल्याणपुर सहित दर्जनों गांवों में करीब पांच सौ लीटर शराब नष्ट किया, जहां धंधेबाज भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने करीब पांच सौ लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप है।