परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी के कार्यालय में सारण आयुक्त नर्वदेश्वर लाल व डीआइजी विजय वर्मा ने संयुक्त रूप से आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों व भूमि विवाद से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कहा कि सिवान संवेदनशील जिला है, इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता होगी। संघ पेट्रोलिंग एवं बॉर्डर चेकिंग नियमित करने की जरूरत है। सीसीए व 107 की अधिक से अधिक कार्रवाई हो। सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। चुनाव से पहले वंचित बूथों पर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। चुनाव कर्मियों को सुदृढ़ प्रशिक्षण पहले ही दे दिया जाए। ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। साथ ही चुनाव संबंधित अन्य तैयारियों को ससमय पूरा करें। महिला मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष सुविधाओं का प्रचार प्रसार शुरू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिला व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बैठक में एसडीएम अमन समीर, एडीएम विधुभूषण चौधरी, डीडीसी सुनील कुमार, डीएसओ संतोष कुमार झा सहित आठों विधान सभा के एआरओ शामिल थे।
सघन पेट्रोलिंग व बॉर्डर चेकिंग का आयुक्त ने दिया निर्देश
विज्ञापन