दरौंदा में 102 विद्यालय को नामांकन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- नव उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में नामांकन का विहित प्रपत्र प्रत्येक सप्ताह विभाग को देना था, लेकिन 102 नव उत्क्रमित मध्य विद्यालयों द्वारा प्रपत्र नहीं दिए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संबंध में बीईओ राजकुमारी ने बताया कि दारौंदा के नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदा टोला, नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौथुआसारंगपुर, नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालबगरा, नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरही, नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर कचहरी एवं नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिनर्थु कला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि आंदर में -2, बडहरिया-14, बंसतपुर 2, भगवानपुर हाट-3, गोरेयाकोठी -12, गुठनी -4, हसनपुरा-7, हुसैनगंज-7, लकड़ी नबीगंज-1, महाराजगंज-5, मैरवा-3, नौतन-2, पचरुखी- 8, रघुनाथपुर-2, सिसवन-4, सिवान सदर -8, जीरादेई -5 सहित कुल 102 विद्यालय द्वारा गत सप्ताह एवं इस सप्ताह द्वारा विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्रांक 1259 के आलोक में 102 विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश जारी किया गया है।