परवेज़ अख्तर/सिवान:
बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अबतक प्रखंड, पंचायत, नगर शिक्षकों की निगेटिव व पॉजिटिव सूची नहीं शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में अबतक नहीं किसी भी बीईओ द्वारा नहीं दी गई है। ऐसी स्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर पूर्व भुगतान एडवाइस के आधार पर माह सितंबर से सभी नियोजित शिक्षकों की ईपीएफ कटौती करते हुए ईपीएफ नंबर, आधार नंबर व मोबाइल नंबर के साथ निगेटिव व पॉजिटिव सूची जमा करने का निर्देश दिया है।
अगर निर्धारित समय के अंदर वे सूची विभाग में नहीं जमा करते हैं तो उनके विरुद्ध विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने एक अक्टूबर को एवं 15 सितंबर व 26 नवंबर को पत्र जारी कर प्रतिवेदन की मांग की थी। ससमय प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छह अक्टूबर को बैठक में सभी बीईओ को विभागीय पत्र के आलोक में भुगतान के लिए निर्देश भी दिया गया था।