परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने गुरुवार को लहेजी व तेलकथु पंचायतों चल रहे विभिन्न योजनाओं अर्थात नल जल, पंचायत सरकार भवन, प्रधान मंत्री आवास योजना की जांच की. लहेजी व तेलकथु पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन की ले आउट की जांच की. जहां कार्य प्रगति पर मिला. साथ ही लहेजी में वार्ड नंबर 1, 2, 3 में नलजल योजना की जांच की. जांचोंपरांत एक नंबर वार्ड में नलजल अधुरा होने पर शीघ्र चालु करने को कही. तत्पश्चात आवास लाभूकों यथा दुर्गावती, कमलावती व आरती को मिले आवास की जांच की. जहां सही पाया गया. उसके बाद तेलकथु पंचायत के वार्ड 2, 3, 4, 5, 6,11 की नलजल योजना की जांच की.
जिसमें कुछेक बिजली सप्लाई नहीं होने से बंद मिले.जिसके शीघ्र ही बिजली सप्लाई लेकर चालु करने की हिदायत दी. तेलकथु वार्ड नंबर 5 व 6 में हमेशा पानी नहीं मिलने व लिकेज होने की लोगों ने बीडीओ से शिकायत की. बीडीओ श्री सिंह ने अनुरंक्षक की डाट फटकार कर पाईप को ठीक कराते हुये सदैव पानी उपल्ब्ध कराने को कही. इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से पूछा कि पानी मिलता है कि नहीं. वहीं टड़िला व तेलकथु में आवास लाभूकों की जांच की. जिसमें एक लाभूक रामनाथ यादव द्वारा आवास में अनियमितता की शिकायत की. जिस पर बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेई बलिंद्र पंडित, एकाउंटेट इरशाद अली, मुखिया राजेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि नकूल यादव, अवास सहायक ओमप्रकाश राम आदि उपस्थित रहे.