परवेज अख्तर/सिवान: राशन कार्ड का लाभ दो जगहों से लेने वालों के खिलाफ खाद आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है. अब पूरे भारत में कहीं एक जगह से ही राशन का उठाव कर सकते है. अब राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड का सत्यापन करना आवश्यक हो गया है. आधार सत्यापन नहीं कराने वालों का नाम भी कटने की संभावना है. मैरवा में 22 कार्डधरियो पर आधार कार्ड का सत्यापन कराने का नोटिश आया है.
विज्ञापन
प्रत्येक कार्ड में 25 यूनिट से लेकर 20 यूनिट है. जिसमे 20 या 20 से अधिक लाभुकों का नाम है. वैसे लाभुक दो दिनों के अंदर आधार कार्ड की छायाप्रति और राशन कार्ड की छायाप्रति जल्द से जल्द डीलर के यहां जमा कर दें. वरना ससमय लाभुकों का आधार कार्ड नहीं जमा होने पर नाम कट सकता है.