परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को ले प्रशासन सख्त दिख रहा है। प्रशासन हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है। वहीं आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराने को ले जगह-जगह वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जांच के दौरान चुनावी प्रलोभन देने वाले वस्तु एवं आपराधिक घटनाओं को बल देने वाले जैसे हथियार, पैसा, शराब, बैनर, पोस्टर आदि की जांच की जा रही है। इसको लेकर वाहन चालकों में हड़कंप है। जानकारी के अनुसार सिवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा रेलवे ढाला के समीप उड़नदस्ता टीम ने सघन वाहन जांच के दौरान 53 दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की जांच की। टीम में सीओ पारस नाथ राय, दंडाधिकारी मिथिलेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, अमित कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल थी।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन जांच की की गई। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों पर जुर्माना लगाई। जयी छपरा चेकपोस्ट पर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, एएसआइ अरविद कुमार ने चेकिग के दौरान कई लोगों को रोक जांच की तथा कमी पाए जाने पर फाइन की। चेकिग के दौरान कई लोग ऐसे थे जो मास्क नहीं पहने थे और पुलिस को देख मास्क पहनने लगे। उन लोगों से पुलिस ने 50-50 रुपये फाइन की। इस दौरान 37 लोगों से 1850 रुपये की वसूली की गई। इधर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने भी बलिया कोठी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिग अभियान चलाया।