शांतिपूर्ण मतदान कराने को ले सघन वाहन जांच शुरू

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को ले पुलिस जगह-जगह वाहन जांच कर रही है। इस दौरान चुनावी प्रलोभन देने वाले वस्तु एवं आपराधिक घटनाओं को बल देने वाले जैसे हथियार, पैसा, शराब, बैनर, पोस्टर की जांच की जा रही है। दारौंदा में सीओ पारसनाथ राय, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा दंडाधिकारी मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच की गई। दारौंदा- महाराजगंज मुख्य पथ, दारौंदा रेलवे ढाला के समीप सोमवार को करीब छोटे-बड़े 92 वाहनों की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर जीरादेई में स्थानीय प्रशासन द्वारा सघन वाहन की जांच की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाहनों की जांच के दौरान 50 हजार से अधिक नकद, किसी भी पार्टी का बैनर, झंडा इत्यादि जो पूरी तरह से वर्जित है उसकी सघन जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा सिवान- मैरवा मुख्य मार्ग, जामापुर सहित विभिन्न जगहों पर वाहन जांच के लिए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सिसवन, हसनपुरा, भगवानपुर आदि प्रखंडों में वाहनों की सघन जांच की गई।