सिवान में आचार संहिता का पालन कराने को ले सघन वाहन जांच

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर बुधवार को सिवान-छपरा मुख्य मार्ग के लीला साह के पोखरा के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं मिले ऐसे वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा मुंह पर मास्क नहीं लगाने पर लोगों पर जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वाहनों की जांच की गई। इनमें दस्तावेज नहीं मिलने वाले वाहनों के चालान किए गए। वहीं बिना मास्क लोगों को 500 रुपये की रसीद काट कर जुर्माना लगाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान जांच किए गए वाहनों का पूरा विवरण एक रजिस्टर में नोट किया गया, इसमें वाहन नंबर, मालिक का नाम पता और कहां से आया कहां जाएगा आदि जानकारी ली गई। चेकिग अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक किस्म के लोग गाड़ी में अवैध हथियार रख कर चलते हैं उनको पकड़ना या वाहन कहीं किसी चोरी या अन्य वारदात में तो सम्मिलित नहीं है। इसलिए सभी वाहनों के नंबर रजिस्टर में लिखे गए हैं। अब इन नंबरों का दर्ज एफआइआर से मिलान किया जाएगा जो कि पिछले दो वर्षों से चोरी हुई है और बरामद नहीं हो पाए हैं।