बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, सकते में आए राहगीर, फिर चालक ने ऐसे बचाई जान

0

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बीच सड़क पर चलती बाइक में आग लग गई. आग लगते ही बाइक धू-धू कर जलने लगी. इधर, चलती बाइक में आग लगा देख अन्य राहगीर सकते में आ गए. बाइक चालक जिसकी बाइक में आग लगी थी, वो आनन फानन किसी तरह बाइक से नीचे उतरा और बाइक खड़ी कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गया. चालक सड़क किनारे गड्ढे में भरा पानी हेलमेट में लेकर जलती बाइक पर उड़ेलने लगा. लेकिन उसकी कोशिश कुछ खास कामयाब नहीं हुई और बाइक जलकर राख हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हेलमेट में पानी भरकर उड़ेला

आग की लपटें इतनी तेज थी कि बाइक चालक बाइक पर रखा सामान भी ना ले सका. बस जैसी तैसे जान बचाकर भागा. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की है, जहां हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन रोड में एक बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए ड्राइवर हेलमेट में पानी भरकर बाइक पर उड़ेलते दिख रहा है.

घर लौट रहा था बाइक सवार

वायरल वीडियो में दिख रहे बाइक चालक की पहचान नागमणि कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे अपनी बाइक से हाजीपुर से वापस अपने घर चांदपूरा जा रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर बाजार से अक्षयवट राय स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर अचानक बाइक में आग लग गई. आग कैसे लगी इसका पता उसे भी नहीं चला. स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद उसने किसी तरह बाइक से कूदकर जान बचाई.

गौरतलब है कि गर्मियों के दिन में अक्सर बाइक में आग लगने की घटना सामने आती है. कई बार इंजन गर्म होने या गाड़ी में अधिक पेट्रोल होने की वजह से ऐसा हो जाता है. पेट्रोल लीक होना भी एक कारण है.