परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा अंचल इस्थित गाव मंद्रपली में दुनिया भर में होने वाले ज़ुल्म के खेलाफ बड़ी मस्जिद में रमजान अलविदाई जुमा के बाद अंतरराष्ट्रीय कुदस दिवस मनाया गया। जिसमे पूरे गांव वासियों ने मिल जुल कर हिस्सा लिया और इस्राइल तथा अमेरिका के खिलाफ अपना आभाव प्रकट किया और मुसलमानों के प्रथम क़िब्ला बैतूल मुकद्दस (जिसकी तरफ चेहरा कर के मुसलमान पहले नमाज़ पढ़ते थे) की आज़ादी की मांग की और कहा की हम सबको अपना पहला क़िब्ला वापस चाहिए। इसी प्रदशन में मांद्रपली की शिया मस्जिद के इमाम मौलाना सय्यद नय्यर इमाम साहब ने कहा कि हम लोग हमेशा मजलूम के साथ और ज़ालिम के खेलाफ हैं मौलाना ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को चाहिए की वो हमेशा मजलूमों का साथ दें और ना ज़ुल्म करें और ना ज़ुल्म सहें इस लिए कि ज़ुल्म करना जितना बड़ा पाप है उतना ही बड़ा पाप ज़ुल्म सहना है। और हम ये अंतरराष्ट्रीय कुद्स दिवस इसी लिए मानते है कि हम अयातुल्लाह खुमैनी के इस कायम किए हुए रास्ते पे चलें और मजलूमों का साथ देकर दुनिया भर से आतंकवाद को मिटा दें। मौके पर सय्यद अली जाफ़र, फजले अली,साहब रज़ा,मौलाना बेलाल,मेहँदी इमाम,नक़ी इमाम,असद अब्बास,ज़हीर हसन,साजिद अली,ताहा अली सहित सैकडो लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]