गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर थावे थाना क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले सभी सीमाओं पर सघन वाहन जांच किया जा रहा है।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि उच्चका गांव के सीमा पर इटवा पूल,सीवान जिला के सीमा पर फुलुगनी,लोहर पटी तथा मांझा थाना के सीमा पर मिरलीपुर,कबिलासपुर, केशवपुर और बंगरा,में बैरियर लगाकर आने जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र में कुल आठ जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।जिस पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।इस दौरान सभी गाड़ियों के कागजात,डिक्की, शराब, हथियार, एवं पैसे की सघन जांच किया जा रहा है।थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता में बिना किसी कार्य से घर से बाहर नही निकले।अगर किसी कार्य से बाहर भी निकले तो गाड़ी का पूरा कागजात अपने पास रखे।