[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान :- गत एक वर्ष पूर्व पुलिस छापामारी में चार अभियुक्तों के पास से बरामद आधा दर्जन आग्नेयास्त्र एवं गोली बारूद के मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता वागेश्वरी तिवारी ने अपनी गवाही मंगलवार को दर्ज कराई। अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार तिवारी की अदालत में तत्कालीन आइओ वागेश्वरी तिवारी ने अपनी गवाही दर्ज कराते हुए बरामद किए गए असलहो, जिंदा कारतूस एवं अन्य सामानों का पहचान किया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसी बड़े घटना का अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए चार बदमाशों को पुलिस बल ने छापामारी के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस बल को सूचना मिली थी कि बड़हरिया थाना के आलापुर गांव में एक झोपड़ी में कुछ बदमाश इकट्ठे हुए हैं तथा एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना मुख्यालय को दी गई। मुख्यालय ने बड़हरिया के तत्कालीन दारोगा आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एमएच नगर थाना, सराय ओपी, पचरुखी थाना, मुफस्सिल थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 9 जनवरी 17 की संध्या 6 बजे आलापुर में छापेमारी कर चार बदमाशों रियाजुद्दीन, सोनू,निर्भय कुमार एवं अभय यादव को बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर आदि के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में गवाही अंतिम चरण में है और फैसला जल्द आने का संभावना है।
आर्म्स मामले में आईओ ने दी गवाही
विज्ञापन