निखिल मणि तिवारी,सिवान:- इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों में 6 लोग बिहार के थे, जिसमे 5 सिवान जिले के रहने वाले थे,आज दूसरे दिन भी सिवान के मैरवा में चीत्कार सुनने को मिला, 2014 में इराक में हुए आईएस आईएस द्वारा 39 भारतीयों को काट दिया था, जो विदेश मंत्री शुषमा स्वराज ने डी०एन०ए० टेस्ट के बाद बताया कि 6 लोग बिहार के थे। इसमें मैरवा के सिसवां खुर्द निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र अदालत सिंह एवं मैरवा थाना के ही हरपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सहित संतोष सिंह, विद्या भूषण तिवारी के तौर पर पहचान की गयी है। पहचान के बाद इन सभी के माँ बाप और पत्नी वही बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है। इन सभी का कहना है कि चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार किसी से मुझे मदद नही मिला है। वही घटना की भी जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से ही मिला है। जरूरत है इन सभी परिवारों के आँसुओं को पोछने की, अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद राज्य सरकार या केंद्र सरकार क्या कुछ करती है।
इराक में हुए ISIS के हमले में मारे गए 39 भारतीयों में से 5 सिवान के, डीएनए से हुई पहचान
विज्ञापन