बच्चों को खिलाई गई आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां

0
iron

परवेज अख्तर/सिवान : बच्चों के स्वास्थ स्तर में सुधार लाने व एनीमिया बीमारी समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को गांधी मैदान स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय कचहरी मोती स्कूल से साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम रंजीता ने किया। ये कार्यक्रम स्वस्थ, शिक्षा व समाज विभाग से सहयोग से किया जा रहा है। जिले में किशोर-किशोरियों का लक्ष्य पांच लाख 11 हजार 445 रखा गया है। यह नीली गोली सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र में दी जाएगी। जिला प्रतीरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि नौ माह से 15 साल तक किशोर किशोरियों को प्रत्येक बुधवार को एक बार नीले रंग की आयरन और फोलिक एसिड की गोली खिलानी है। लगातार 52 सप्ताह तक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में इसे देना है। बताया कि आयरन की कमी से बचने की लिए और खून की कमी को दूर करने के लिए इस दवा को दिया जाता है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शिव चंद्र झा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय, एसएमओ डॉ. सुबीन सुब्रिमनियन, अशोक कुमार शर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali