परवेज अख्तर/सिवान: शहर के शेख़ मोहल्ला में गुलाम रब्बानी के 8 वर्षीय पुत्र इस्माइल रब्बानी ने बहुत कम उम्र में कुरान शरीफ की शिक्षा पूरी कर एक इतिहास रच दिया है। इस मुबारक मौके पर शेख मोहल्ला में गुलाम रब्बानी के घर पर दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की तादाद में मोहल्ले वासियों ने शरीक होकर इस्माइल रब्बानी और गुलाम रब्बानी को बधाइयां दीं।
बच्चे के उस्ताद हाफिज वसीम ने इस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार देना हर मां बाप का फर्ज है और कुरान शरीफ की तालीम अगर बचपन से ही दी जाए तो बच्चे में अच्छा चारित्रिक विकास संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि इस्माइल रब्बानी एक निजी विद्यालय में पहली कक्षा का छात्र है और उसने बहुत कम उम्र में ही जिस प्रकार कुरान शरीफ की तालीम में रुचि दिखाई है इससे यह जाहिर होता है कि वह दीनी तालीम हासिल करते हुए जल्द ही हाफिज-ए-कुरान बन जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने इस्माइल रब्बानी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसे ढेर सारी बधाइयां दीं।