परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनोनीत सदस्यों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही अनियमिता व आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर सेविका-सहायिका की बहाली में धांधली के मुद्दे पर डीएम से कार्रवाई की मांग की। पिछली बैठक की कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन नहीं मिलने से मनोनीत सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि मेल आईडी उपलब्ध नहीं थी। इसलिए पहले नहीं भेजी गई इसे अब भेज दिया जाएगा। जिला पार्षद प्रद्दुमन राय ने पीएचईडी विभाग द्वारा आपदा के तहत एक सौ 32 चापाकल वितरण से संबंधित सूची की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बहाली में कई पर्यक्षिकाओं की अनियमितता उजागर होने के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही। डीएम रंजीता ने कहा कि 26 आंगनबाड़ी पर्यक्षिकाओं का ऐसे भी रिन्यूअल नहीं किया गया है। जांच में इनकी अनियमितता पाई गई, तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने के मुद्दे पर प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने की बात कही गई। शहर में विभिन्न जगहों पर हो रहे जलजमाव को लेकर नगर परिषद के ईओ को दस दिनों में डीएम ने कार्रवाई करने की बात कही। गांधी मैदान से सदर अस्पताल जाने वाली सड़क व दलित बस्तियों में नाले को ढकने की व्यवस्था शीघ्र करने की बात सदस्यों ने की। इसके अलावा नहर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई। सदर विधायक ने अस्पताल में पानी की व्यवस्था रोगी कल्याण कोष करने की बात रखी। गोरेयकोठी विधायक ने भी बैठक में कई ज्वलंत मुद्दे उठाए। मनरेगा के तहत पिछली बैठक में हाईस्कूलों में मिट्टी भराई एवं चारदीवारी का प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्य नहीं शुरू किए जाने पर विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि पक्का कार्य के लिए फिलहाल राशि नहीं आई है। राशि आते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में सभी विभागों में चल रही विभिन्न योजनाओं पर सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में विधायक श्यामबहादुर सिंह, सत्यदेव सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, नगर परिषद अध्यक्ष सिंधु देवी, प्रखंड प्रमुख कामोदनारायण सिंह, विनोद सिंह, शहनाज खातून,डीडीसी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं मनोनीत सदस्य शामिल थे।
दिशा की बैठक में छाया रहा पीएम सड़क व आंगनबाड़ी सेविका में धांधली का मुद्दा
विज्ञापन