बड़हरिया में शिक्षा के प्रति बच्चों में ललक पैदा करना शिक्षकों का दायित्व है: डीइओ 

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंंड के जामो रोड स्थित अलसैफी काम्प्लेक्स में नौकरी क्लासेज का उद्घाटन डीइओ मोतिउर रहमान, जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार, बीइओ शिवशंकर झा, डॉ अशरफ अली,डॉ अली अकबर, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.इस अवसर पर ‘युवावर्ग और आधुनिक शिक्षा’ विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी ने की. वहींं मंच संचालन शशांक रंजन सहाय ने किया.इस मौके पर डीईओ मोतिउर रहमान ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने व उन्हें उत्प्रेरित करना की सख्त जरूरत है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि  बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करना व उन्हें उत्प्रेरित करना शिक्षकों का दायित्व है. इससे बच्चे शिक्षा में बेहतर करते हैंं.आज के दौर में  शिक्षक बच्चों को संस्कार से जोड़कर शिक्षा देंंगे तो बच्चा शिक्षित होने के साथ बेहतर नागरिक बनेगा. वहींं बीइओ शिवशंकर झा ने कहा कि शिक्षा से बच्चे की जिंदगी संवरेगी, इस अवधारणा को बच्चों के मन मेंं बैठानी होगी. मौके पर डीपीओ विनय कुमार, डॉ नूरुल हक,एसआइ अमित वर्मा, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, ऐनुल्लाह सैफी,बीडीसी सदस्य फहीम आलम, सेराज अहमद उर्फ सोनू, अशरफ शाह, संतोष कुमार, दिलनवाज अहमद, नजरे आलम,कामरान सैफी, लडन सैफी, नरेश कुमार, औरंजेब खान, राजेश कुमार,गौरव कुमार,शिल्पा कुमारी, केके पाठक, अरहम खान,ललन यादव सहित अन्य मौजूद थे।