कार्यकर्ताओं के मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है, संगठन की मजबूती : निकेश चन्द्र

0
jdu sammelan

गोरेयाकोठी में जदयू का सांगठनिक सम्मेलन सम्पन्न

परवेज अख्तर/सिवान:-गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के जदयू के सभी बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों तथा पंचायत अध्यक्षों व प्रखंड कमिटी सदस्यों की सांगठनिक सम्मेलन, लिलारू पंचायत के जग्गनाथ पुर समुदायिक भवन में विधानसभा प्रभारी जुनैद आलम के अध्यक्षता और क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि, हमारी भी पार्टी कैडर बेस हो, और हमारे लोग प्रत्येक बूथों पर मजबूती के साथ अपनी भागीदारी सुनश्चित करें, इसीलिए प्रदेश के सभी बूथों पर कमिटी बनाई गई। इसके साथ ही हमें चुनावी तैयारियों में आज से ही लग कर नीतीश जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के मुहिम में जुट जाना है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री जी ने समाज के हर एक तबके के लोगों के लिए बिना भेदभाव किये अपना कार्य करते रहते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें भी सबको साथ लेकर चलना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से राज्य परिषद सदस्य एवं बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मीडिया सेल निकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि यदि पार्टी एक विशाल वटवृक्ष है तो कार्यकर्ता उसके पत्ते हैं जो भोजन तैयार कर जड़ और तने को मजबूती देते हैं। हमें अपने पार्टी और नेता नीतीश कुमार पर गर्व होना चाहिए जो जनाकांक्षाओं निमित विकासात्मक कार्यों के साथ साथ सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर भी गम्भीरता से अमल करते हैं। वे मनुष्यों के साथ साथ सभी जीवों और पेड़ पौधे को भी सुरक्षित रखने के लिए तत्परता से काम करते हैं। वे बिहार के ग्यारह करोड़ जनता के आर्थिक विकास के साथ साथ बौद्धिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनैतिक और नैतिक विकास की भी चिंता करते हैं और उसे सतह पर लाने का काम करते हैं। सम्मेलन को जिला संगठन प्रभारी ई0 सत्येंद्र कुमार सहनी, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला से नियुक्त विधानसभा प्रभारी टुनटुन प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस सम्मेलन में विधायक हेम नारायण साह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, टुनटुन प्रसाद, तीनों प्रखंडों के प्रभारी अमोद प्रियदर्शी, आजाद खान, सुनील कुमार, पार्टी नेता प्रमोद प्रियदर्शी, हरेराम कुशवाहा, तीनों प्रखंडों के अध्यक्ष शेषनाथ प्रसाद, बैजनाथ महतो, शिव जी ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार ठाकुर, पार्टी नेता श्री भगवान प्रसाद यादव, मनोज पटेल, मणिकांत गौड़, अनिल कुमार, नवीन कुमार सिंह, बशिष्ठ सिंह, कमल प्रसाद, कृष्णा नंद तिवारी सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 पंचायतों के अध्यक्षगण, सभी 321 बूथों के अध्यक्ष एवं सचिवगण, प्रखंड/पंचायत कार्यकारिणी के सदस्यगण, विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी नेतागण एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali