परवेज अख्तर/सिवान : आईटीआई की परीक्षा रद होने के विरोध में शहर के वीएम हाईस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों ने बुधवार को सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण सिवान-लकड़ी मुख्य मार्ग पर आवागमन आधे घंटे के लिए प्रभावित हो गया। इससे गाड़ियों की कतार सड़क के दोनों लग गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, महादेवा ओपी के पदाधिकारी व पुलिस लाइन से बल पहुंच गए और आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब परीक्षार्थी नहीं माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया। परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज किया गया और उन्हें खदेड़ दिया गया। इसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आसपास के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी और लाठी चार्ज के डर से दुबक गए। वहीं लाठीचार्ज के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में भी लिया गया था। इसके पूर्व परीक्षार्थियों ने पहले दिन की परीक्षा रद किए जाने को लेकर दूसरे दिन की परीक्षा का बहिष्कार कर महादेवा-जेपी चौक मुख्य पर लोहे की पाइप को गिराकर जाम कर दिया। साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। परीक्षार्थियों ने मौके पर हाय मोदी, हाय मोदी के जमकर नारे लगाए। जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ अमन समीर व एएसपी कांतेश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छात्रों को खदेड़ा। इसके बाद सड़क से लोहे की पाइप को हटवाया।
परीक्षा रद को ले प्रदर्शन कर रहे आईटीआई परीक्षार्थियों पर चटकी लाठियां
विज्ञापन