सेवानिवृत्त डीआईजी एवं तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन, समिति के सदस्यों ने किया सम्मानित
कोलकाता से आए आराध्या जागरण ग्रुप के कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
परवेज अख्तर, सिवान : शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित सब्जी मंडी में श्री संकटमोचन मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार दिन में पूजापाठ कर मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलकाता से आए आराध्या जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त डीआइजी एवं सिवान के तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के सदस्य एवं पत्रकार कैलाश कश्यप ने सुधीर कुमार को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। आराध्या ग्रुप के कलाकारों ने जागरण एवं झांकी की शुरुआत साईं बाबा एवं गणेश वंदना के भजन से शुरू किया गया। उसके बाद कार्यक्रमों के दौर में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति शिव-पार्वती, राधा कृष्ण के रूप में दिया। कलाकारों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों के मन को मोह लिया। जागरण एवं झांकी देखने के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ इक्कठा हुई थी। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबलू शाह ने कहा कि अगले साल से इस कार्यक्रम को और बड़े पैमाने पर किया जाएगा। नगर पार्षद लिसा लाल ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि साईं बाबा का साक्षात दर्शन सिवान में ही हो गया। जिससे हम लोग धन्य हो गए। समिति के उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता पर सिवान जिले के लोगों को हम धन्यवाद देते हैं कि जिस तरह से उन लोगों ने सहयोग दिया है आगे भी उनका सहयोग इसी तरह मिलता रहे। कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने कहा कि अगले साल से इस कार्यक्रम को और वृहद पैमाने पर किया जाएगा। जिसमें बाहर से बड़े-बड़े कलाकारों को भी बुलाया जाएगा। वही समिति के सदस्यों ने शहर के समाजसेवी जीशु सिंह, राजीव रंजन राजू, प्रदीप कुमार रोज, राजन जी सहित कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही मंच का संचालन चंदन कुमार उर्फ बंटी ने किया। मौके पर राजन कुमार, राकेश शर्मा, मोहन शर्मा, रजनीश कुमार, निलेश कुमार, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, मुनुक गुप्ता, मुन्ना प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।