परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर पंचायत के जगतपुर चौमुखा गांव में सोमवार की दोपहर सार्वजनिक तालाब पर अतिक्रमित स्थान से अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ दिया। अतिक्रमणकारियों की संख्या ज्यादा देख सीओ वहां से वापस लौट गए। इधर इस मामले की चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पूरी रात गांव के चौक चौराहों पर इसी बात की चर्चा होती रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगतपुर चौमुखा गांव में लगभग 50 वर्ष से अधिक से समय से चार कट्ठा जमीन में तालाब है। इस तालाब के पश्चिम दिशा की ओर की जमीन को गांव के दारोगा प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रसाद तथा सुमन देवी आदि ने अतिक्रमण कर लिया है जबकि दक्षिण दिशा की ओर से मिलन सिंह, राघव सिंह, मणिभूषण सिंह,अरविंद सिंह, अमित कुमार आदि ने अतिक्रमण किया है और उत्तर एवं पूरब में कुछ खाली जमीन है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण नाराज थे। इसी सिलसिले में सीओ एक पक्ष के मिलन सिंह की शिकायत पर सीओ वहां पहुंचे थे और अतिक्रमण हटवाने की बात कही। जिस पर एक पक्ष के दारोगा प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रसाद आदि ने आपत्ति जताई और नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही। इसको लेकर सीओ और अतिक्रमणकारियों के बीच बकझक होने लगी। थोड़ी देर में वहां अतिक्रमणकारियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सीओ को वापस लौटना पड़ा। सीओ के जाने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों का कहना था कि सीओ ने अन्य अतिक्रमणकारियों से मोटी रकम लेकर बिना नोटिस के कार्रवाई करना गलत था।
कहते हैं सीओ
जांच को मैं गया हुआ था। पूछताछ के क्रम में एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई। जिसके बाद तीनों पक्षों को कागजात सहित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। रुपये लेकर कार्रवाई का आरोप निराधार है। तीनों पक्षों के कागजात की जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।
पंकज कुमार
सीओ, लकड़ीनबीगंज