परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को नाइट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फाइनल शेखपुरा बनाम जलालपुर के बीच खेला गया. शेखपुरा की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 65 रनों के लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी जलालपुर की टीम 9 वे ओवर में मैच जीत लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच जलालपुर के नदीम को दिया गया.जबकि मैन ऑफ द सीरीज शेखपुरा के ताजु को दिया गया.
इसके पूर्व मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही व प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम ने फीता काटकर व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर टॉस कराकर खेल का शुभारंभ किया गया. इसके पहले सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें पहले सेमीफाइनल में जलालपुर ने हसनपुरा को हराया था. जबकि शेखपुरा ने गोपालपुर को हराकर फाइनल में पहुंची थी. इस टूर्नामेंट का संयोजक समस्त अरंडावासी थे. मैच का अम्पायर अरमान, अरमान 2, स्कोरर प्रिंस, कमेंटेटर नाहिद व उमेर थे. इसके संचालक अरमान अली, बिट्टू अली, गुफरान अली, अरबाज अली, रिजवान अली, मोहम्मद तौसीफ, मिथुन कुमार, नजराना, वसीम, सैफ, अफसर सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे.