परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना। जाम लगने से लोग हलकान रहे तथा जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे। बसंतपुर में सब्जी मंडी जाम को लेकर सबसे संवेदनशील जगह बन गया है, लेकिन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। जाम से निजात दिलाने में एक पुलिस को कौन कहे एक चौकीदार तक की तैनाती नहीं की गई थी। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार करने आए लोग सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने चले जाते हैं इसका खामियाजा यात्रियों तथा वाहन वालों को भुगतना पड़ता है।
प्रखंड मुख्यालय में सुबह करीब नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का कारण वाहन चालकों तथा अतिक्रमण तथा सब्जी, फल, ठेला, खोमचा दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर खरीदारी करने जाते हैं जो घंटों बाद आते हैं। इस कारण बाजार में जाम लग जाता है। जाम लगने के कारण सुदूर क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।