✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जामो बाजार थाना परिसर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण उपभोक्ता लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं.मनोज कुमार, राजेश गुप्ता, अनील कुमार, सुनिल शर्मा,अब्बास अली, राजू कुशवाहा, कौशर अली, अरविंद सोनी,कन्हैया यादव,पंकज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, ₹उमेश कुमार, संजय बाबा,राजेश शर्मा, मुन्ना यादव समेत अन्य लोगों का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा समय से पैसा देने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है.
विज्ञापन
लोड अधिक होने की समस्या बताते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों से अनेकों बार एक और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जाती रही है. आश्वासन मिलने के बावजूद भी अब तक कोई समाधान नहीं होने से आज स्थिति यह है कि दिन में चार से पांच बार ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है.स्थानीय लाइनमैन को बुलाकर उसे ठीक कराया जाता है.