परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर में एक हार्डवेयर दुकानदार से पैसे व सोने की आभूषण छीनने विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर व विशुनपुरा तिमुहानी के बीच की बतायी जाती है. भोपतपुर निवासी स्व बांकेलाल प्रसाद के पुत्र ब्रजेश प्रसाद ने जामो थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह अपने पुत्र प्रकाश कुमार के साथ बाइक से चाड़ी बाजार स्थित हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए सुबह में जा रहा था.तभी घर से पांच सौ मीटर आगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के समीप पहले से घात लगाये उसी गांव के ही रितेश कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य ने लाठी डंडे से आदि से हमला कर दिया.
मारपीट के दौरान उन लोगों ने सोने का चेन, अंगूठी, पॉकेट से 42 हजार रुपये आदि छीन लिया. इधर ग्रामीणों ने प्रकाश कुमार व ब्रजेश प्रसाद को घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर रुप से घायल प्रकाश कुमार की चिंताजनक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर रेफर कर दिया. वहां के डॉक्टरों ने घायल प्रकाश कुमार की बिगड़ती हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया,जहां उसका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला पुरानी रंजिश भी बताया जाता है. हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है.दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.जामो पुलिस का कहना है कि घायल के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.