जामों: हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास

0
aajivan karavash

✍️परवेज अख्तर/सिवान: एडीजे तीन रामायण राम की अदालत ने बुधवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोथा महतो उर्फ विजय प्रसाद को कांड का दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामो थाना के बरहोगा पचपटिया गांव निवासी श्रवण यादव कृष्णा यादव एवं शिव प्रसाद यादव 11 मार्च 2009 को बाजार से बकरी का मीट खरीद कर घर लौट रहे थे. तभी दोपहर के वक्त इमलिया मोड़ के पास पड़ोसी गांव भादा खुर्द निवासी भोथा महतो उर्फ विजय प्रसाद ने कृष्णा यादव के माथे पर तलवार से वार कर दिया. जिसकी वजह से कृष्णा यादव मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गया. उसे बचाने आए उसका भाई व भतीजा श्रवण यादव एवं शिव प्रसाद को भी भोथा एवं अन्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।इलाज के क्रम में कृष्णा यादव की मृत्यु हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रवण यादव के बयान पर बोथा महतो उर्फ विजय प्रसाद, बालेश्वर महतो एवं किशोर महतो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. विचारण के दौरान अदालत ने बालेश्वर महतो एवं किशोर महतो को सबूत के अभाव में बरी करने का आदेश पारित कर दिया, जबकि भोथा महतो उर्फ विजय प्रसाद को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर 25हजार का अर्थदंड भी लगाया है.अर्थदंड नहीं देने पर अभियुक्त को अलग से छह माह की सजा काटनी पड़ेगी. मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामजी सिंह ने तथा अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक याहया खान ने बहस किया.