जामो के जोगापुर: दो पक्षों में हुआ विवाद तो पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को दो पक्षों के बीच डीजे बजाने व जुलूस निकालने को लेकर विवाद हो गया.बताया जाता है कि जोगापुर काली मंदिर से श्रावणी पूजा करने के बाद ग्रामीण डीजे बजाते हुए जुलूस के शक्ल में गांव लौट रहे थे.दूसरे पक्ष ने जुलूस निकालने पर आपत्ति जताते हुए जुलूस रोकने का प्रयास किया.उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिंड गये.इसमें एक पक्ष के दो लोगों के घायल की बात भी सामने आ रही है.घटना की सूचना मिलते ही सीवान सदर एसडीओ रामबाबू बैठा,एसडीपीओ सदर जीतेंद्र पांडेय,महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, एसडीपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव,जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह,बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि दलबल पहुंचकर मामले को शांत कराया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 13 at 8.01.19 PM 1

वहीं जामो पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया.साथ ही, जोगापुर में पुलिस तैनाती कर दी गयी.जिससे जोगापुर पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया.वहीं शनिवार की देर शाम को पूरे प्रखंड के तमाम प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की शांति समिति की बैठक बड़हरिया थाने में की गयी.जिसमें दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता हो गया.दोनों पक्षों ने आइंदे इस तरह का विवाद नहीं करने व शांति व सौहार्द्र बनाये रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर एसडीओ रामबाबू बैठा,एसडीपीओ जीतेंद्र पांडे, बीडीओ प्रणव गिरि, सीओ अनिल श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह सहित प्रखंड के तमाम मुखिया,सरपंच, बीडीसी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे.