नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर जन चेतना मंच ने दिया एक दिवसीय धरना

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सीवान:- नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जन चेतना मंच के तत्वाधान में आज सीवान समाहरणालय के सामने पूर्व मंत्री विक्रम कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में नगर परिषद के सभापति सिंधु देवी के पति एवं भसुर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के खिलाफ नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली। पूर्व मंत्री विक्रम कुमार ने कहा कि नगर परिषद चुनाव के बाद से ही नगर परिषद को भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया गया है ।और सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उनके भाई एवं रिश्तेदारों द्वारा नगर परिषद के टेंडर एवं खरीद-फरोख्त के नाम पर जमकर सरकारी धन की लूट की गई है। उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए नगर परिषद के सभापति पर 40 लाख रुपये का जमीन 4 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप लगाते हुए इसकी भी जांच की मांग की मंत्री ने कहा कि यदि समय रहते इसकी जांच नहीं की गई को जन चेतना मंच द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी। वही युवा नेता प्रिंस उपाध्याय ने नगर परिषद के सभापति एवं उनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नगर परिषद द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों के जांच एवं इसमें सभापति के पति एवं उनके रिश्तेदारों के संलिप्तता के जांच की मांग की। पार्षद इंतेखाब आलम ने कहा कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार को लेकर अब तक नगर थाने में 3 मामले एवं निगरानी थाने में एक मामला दर्ज है। बावजूद इसके सरकार के संरक्षण में नगर परिषद में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। और यदि इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उन्होंने जन आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेश जिला अध्यक्ष डा विधु शेखर पांडेय ने कहा कि सिवान शहर के बाल हटा पोखरा के समीप दर्जनों महादलित परिवार के लोग डेंगू जैसे भयंकर बीमारी से ग्रस्त है। और नगर परिषद कुंभकरण निद्रा में है। भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस का दावा करने वाली सुबे की सुशासन सरकार अपने दलों के नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों कतरा रही है? यह यक्ष प्रश्न सिवान के जनता के सामने है इस अवसर पर अनिल तिवारी, अश्वत्थामा यादव, इंतखाब आलम, प्रिंस उपाध्याय शोभीत तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali