परवेज़ अख्तर/सीवान:
सरकारी दिशानिर्देश पर प्रत्येक शनिवार को भगवानपुर थाना  परिसर में जनता दरबार लगा कर भूमि सम्बन्धी मामलो का निपटारा किया जाता है.इसी कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में जनता दरबार सीओ युगेश दास के अध्यक्षता में लगाया गया.जनता दरबार मे एस आई उमाकांत यादव,सीओ के सहायक मुस्तफा मौजूद रहे.जनता दरबार मे भीखम राम सोनवलिया थाना बैकुंठपुर बनाम पंकज राम खैरवा के जमीनी विवाद का निपटारा कर दिया गया.
जितेंद्र पर्वत बनाम भैरव पर्वत ग्राम खैरवा,साहेब हुसैन बनाम साई हुसैन भगवानपुर,भरत यादव बनाम भिखारी यादव ग्राम भेरवनीया,बलिराम महतो बनाम महंगू महतो ग्राम सारीपट्टी के मामले का निपटारा कर दिया गया.सीओ युगेश दास ने बताया कि जनता दरबार मे लोगों के जमीनी विवाद का ऑन द स्पॉट निपटारा कर उन्हें परेशानियों से बचाया जाता है.लोग कचहरी के चक्कर से बच जाते है.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














