परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासन कमर कस चुकी है और इसकी तैयारी पूरी कर ली है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार को अपने क्षेत्र में जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संकेत दिया। जवानों के फ्लैग मार्च से जहां शरारती तत्वों में हड़कंप मचा रहा वहीं मतदाताओं में खुशी देखी गई। महाराजगंज अनुमंडल में एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंदकिशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार सहित अनेक पदाधिकारी ने पुलिस बल के जवान के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। लकड़ी नबीगंज में बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, सीओ मिथिलेश सिंह, ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान के नेतृत्व में लकड़ी नबीगंज, मदारपुर, गोपालपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं गोरेयाकोठी में बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ विकास सिंह एवं थानाध्यक्ष रविकांत दुबे तथा जामो में थानाध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं भगवानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों ने गाड़ियों के काफिले के साथ पूरे थाना क्षेत्र में मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। फ्लैग मार्च थाना मुख्यालय से विमल मोड़, मोरा, चकिया, सकरी, भेड़वनियां, महम्मदा, बड़कागांव, मलमलिया, माघर, हसनपुरा, विलासपुर, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान होते हुए वापस आया। यह फ्लैग मार्च उपद्रवियों को चेतावनी देने एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए निकाला गया ताकि उपद्रवी तत्व कोई व्यवधान नहीं डाल सकें और मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में बिहार पुलिस और आइटीबीपी के जवान ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च तरवारा बाजार के बड़हरिया रोड, सिवान रोड, बसंतपुर रोड, महाराजगंज रोड होते हुए पचरुखी रोड तक फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव से एक रोज पूर्व फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा सके और ऐसे जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जा सके, ताकि मतदान के समय शरारती तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की बात कही।
जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं को शांतिपूर्ण व निर्भीक हो मतदान के लिए किया जागरूक
विज्ञापन