परवेज अख्तर/सिवान : जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उन्हें राजनीति का खलनायक कहा गया है। इसकी जानकारी जैसे ही जदयू जिलाध्यक्ष को हुई उन्होंने एसपी को आवेदन देकर फेसबुक पर नाम एवं फोटो लगाकर गलत प्रचार करने तथा छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि कोई गलत व्यक्ति अपने आइडी से सिवान लोकसभा नाम से ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से मेरा फोटो लगाकर सिवान लोकसभा (खलनायक) तथा सिवान की राजनीति का खलनायक लिखकर प्रचार कर रहा है। यह मेरा छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा इससे मेरे मान-सम्मान की हानि हो रही है। उन्होंने एसपी से इस घटनाक्रम की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नाम के साथ भी सोशल मीडिया पर मैसेज किया गया था इसके बाद उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं बार बार सोशल मीडिया में फेसबुक पर जिले के राजनीतिज्ञों के साथ हो रहे इस तरह के मजाक से उनकी छवि धूमिल करने का खेल कई दिनों से वायरल हो रहा है।
जदयू जिलाध्यक्ष को फेसबुक पर बनाया ‘राजनीति का खलनायक’
विज्ञापन