परवेज अख्तर/सिवान :- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां जनता से जुड़ने के किए अलग अलग विधानसभा में अलग अलग दिन और समय पर वर्चुअल सम्मेलन करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को 109 दारौंदा विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सुबह के 11 बजे दिन में वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया गया.
वर्चुअल सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शैलेश कुमार सिंह, मंत्री मोहम्मद यूनुस , बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक कुशवाहा के साथ जदयू के सीवान सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, श्यामबहादुर सिंह, जदयू के पूर्व राज्य परिषद सदस्य विजय वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला महासचिव सुशील गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, हीरालाल प्रसाद, अशोक पटेल, रामबदन प्रसाद, संजय यादव, सूरज शर्मा, त्रिभुवन प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, वीरू पटेल, अशोक सिंह, विक्रमा प्रसाद, मधेश प्रसाद, मूंगालाल प्रसाद के साथ 109 दारौंदा विधानसभा के हजारों बूथ स्तर के कार्यकर्ता वर्चुअल सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
सम्मेलन में मुख्य वक्ताओ ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार का चौतरफ़ा विकास हुआ है. विकास स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में भी हुआ. हर तरह की तरक़्क़ी हुई है. दलित-महादलित,अल्पसंख्यक हो या सामान्य वर्ग को भी विकास की रोशनी पहुचाने में भेदभाव नहीं की. कोरोना और बाढ़ के साथ समय पर चुनाव कराना भी बाध्यता है.