परवेज़ अख्तर/सिवान:- कृषि विभाग में डीजल अनुदान मद में तथाकथित रूप से 38 लाख रुपए का गबन किये जाने के विरोध में जदयू नेता महेश सिंह का आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जदयू नेता ने कहा कि अल्टीमेटम देने के बाद भी उनकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। कहा कि न स्थानीय अधिकारी सुन रहे हैं और न जिला का ही कोई अधिकारी बात करने आया। कहा कि जब तक इस मामले की जांच नहीं होती उनका यह अनशन अनिश्चित काल तक चलेगा।
जदयू नेता बिना कुछ खाये-पिये दूसरे दिन भी अपने कुछ समर्थकों के साथ आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर डटे रहे। रात में दो बार पुलिस उधर से गुजरी पर जदयू नेता का हाल जानने को नहीं पहुंची। यहां तक कि जदयू का ही कोई बड़ा स्थानीय नेता उनसे मिलने को नहीं पहुंचा। महेश सिंह ने कहा कि उनकी जायज मांग पर भी कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है। इससे तो सरकार की ही बदनामी हो रही है। हालांकि आम लोगों को जदयू नेता को समर्थन मिल रहा है।