सीवान में जेडीयू संगठन अपने दायित्वों के प्रति गंभीर

0
jdu karyalay

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में होने वाले जेडीयू के दलित-महादलित सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को जेडीयू की बैठक हुई। बैठक के दौरान सम्मेलन की सफलता के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। संगठन प्रभारी विनोद कुमार राय ने कहा कि सीवान में 25 अक्टूबर को दलित-महादलित सम्मेलन कराने के प्रति पार्टी की सोच यह दर्शाता है कि यहां का संगठन अपने दायित्वों के प्रति कितना गंभीर है। महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू का दलित व महादलित का हुजुम कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंचेगा। जेडीयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रमंडलीय सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला व पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत प्रदेश स्तर के 11 नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेडीयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि सीवान की ऐतिहासिक धरती पर जेडीयू का होने वाला दलित-महादलित सम्मेलन के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। बैठक में जेडीयू नेता अजय सिंह, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ललन चौधरी व जिलाध्यक्ष नंदलाल राम, चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, मंसूर आलम, निभा सिंह, मोहन राजभर, सत्येन्द्र भारती, मुखिया सोहन राम उर्फ अनिल राम, निकेशचंद्र तिवारी, लालबाबू कुशवाहा व लालबाबू प्रसाद, महावीर प्रसाद, सुरेन्द्र पटेल, शंभु प्रसाद, सैयद नजमुल होदा, विजय प्रसाद वर्मा, प्रो. जयराम यादव, मुरली पटेल, मुर्तुजा अली पैगाम, अभय उपाध्याय उर्फ झाम बाबा, प्रो. अभय कुमार सिंह, संजय राम, संदेश महतो, अनिल कुमार राम, नवीन कुमार सिंह, हामिद खान, श्रीभगवान सिंह, जयनाथ ठाकुर, इंतखाब अहमद, विरेन्द्र गुप्ता, विजय कुशवाहा, प्रभुनाथ साह व कुंज बिहारी सिंह मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali