जदयू को छोड़ राजद में वापसी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हिना शहाब एवं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी से बातचीत के बाद राजद से नाराज होकर जदयू में शामिल प्रो. महमूद हसन अंसारी अब पुराने घर को वापस होंगे।बता दें कि प्रो. महमूद हसन अंसारी वर्ष 2001 से 2010 तक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे। तथा वर्तमान में छपरा स्थित जेपी विश्व बिद्यालय के सीनेट सदस्य है।2010 के विधानसभा के चुनाव में बड़हरिया से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर पार्टी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थाम लिया था। बता दें कि प्रो. महमूद हसन अंसारी की पत्नी शमा परवीन 2006 से 2011 तक बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रही हैं। प्रो. महमूद हसन अंसारी ने बताया कि जदयू अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू पर भाजपा हावी है। उधर जदयू को छोड़कर पुराने घर की वापसी पर राजद के अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव एहतेशामुल हक सिद्दीकी ने स्वागत किया है तथा उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।