परवेज अख्तर/सिवान : जदयू अल्पसंख्यक प्रकाेष्ठ का जिला सम्मेलन कल शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसीपी सिंह, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, पूर्व मंत्री इकबाल अहमद अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य शमशाद साईं, विधान पार्षद खालीद अनवर के अलावे जदयू के शीर्ष राजनीति के कर्इ दिग्गज भाग लेंगे। महासम्मेलन में सूबे की माैजूदा राजनीति व विकास से जुड़े मुद्दे पर प्रदेश से अाने वाले अतिथि चर्चा करेंगे। बुधवार काे कार्यक्रम के लिये अायाेजित प्रेस सममेलन में जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर ने बताया कि अल्पसंख्यकाे के कल्याण के लिए चलाए जा रहे याेजनाअाें से इस समाज के लाेगाें की दशा दिशा दाेनाे ही बदल गयी है। कब्रिस्तान की घेराबंदी, मदरसा शिक्षक का स्थायीकरण, सदभावना भवन, छात्रवृत्ति, तालिमी मरकज याेजनाएं पूरे देश के लिए उदाहरण बना हुअा है। साथ ही सांप्रदायिक दंगाे के अभियुक्ताें के उपर कार्रवार्इ किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गर्इ है। महासम्मेलन काे एतिहासिक बनाये जाने काे लेकर मार्इक्राेमैनेजमेंट की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कहा कि सम्मेलन में जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनवर सिवानी, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नंदलाल राम, मुर्तुजा अली पैगाम, शब्बर इमाम, अब्दुल करीम रिजवी, तारिक अली उपस्थित थे।
जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कल होगा जिला सम्मेलन, तैयारी पूरी
विज्ञापन